Search

आदित्यपुर : जविप्र दुकानदार संघ ने डीएसओ को ज्ञापन सौंपा

  • होली के मद्देनजर की शीघ्र भुगतान की मांग, मिला आपूर्ति का आदेश
Adityapur (Sanjeev Mehta)जन वितरण प्रणाली (जविप्र) दुकानदार संघ ने डीएसओ (जिला आपूर्ति पदाधिकारी) सरायकेला को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें एनएफएसए कोटे का अनाज फरवरी और मार्च 2024 का और ग्रीन कार्ड धारकों के 2023 के बकाया कोटे के अनाज का आपूर्ति दुकानदारों को होली के मद्देनजर शीघ्र करने की मांग की गई है. संघ के अध्यक्ष सह प्रांतीय सचिव फ़ूलकान्त झा ने बताया दुकानदारों के कई मांगें लंबित है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-wild-animals-are-being-hunted-with-iron-traps-in-saranda/">किरीबुरु

: सारंडा में लोहे के फंदे से वन्यप्राणियों का हो रहा शिकार
इसमें 2021-22 से जूट बोरी का पैसा का भुगतान नहीं होने और केरोसीन तेल का नियमित आपूर्ति नहीं होने की शिकायत करते हुए शीघ्र भुगतान की मांग की गई है. ज्ञापन में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने गोदाम प्रबंधक को होली के मद्देनजर शीघ्र भुगतान करने का आदेश भी दे दिया है. झा ने बताया कि ग्रीन कार्ड धारकों का भुगतान मई 2023 से बकाया है जबकि प्रधानमंत्री कोटे के अनाज का आपूर्ति भी फरवरी 2024 से लम्बित है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp